Hartalika Teej 2024: तीज की करें अभी से तैयारी

Hartalika Teej 2024: इस त्योहार को पूरे भारत देश में बड़े धूमधाम और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है l तीज का त्यौहार एक व्रत होता है जिसे कुंवारी और विवाहित महिला व्रत रखती हैं l वैदिक मान्यता के अनुसार महिला के व्रत रखने से उनके पति की आयु लंबी होती है l इस दौरान महिला कड़ी से कड़ी व्रत रखती हैं, यहां तक की पानी को भी नहीं पीतीं हैं। इतना संघर्ष वो अपने होने वाले पति या वर्तमान पति के लिए करती हैं l प्रत्येक वर्ष तीज व्रत का ये पवित्र त्यौहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस तिथि के अनुसार इस साल तीज पर्व 06 सितंबर को पड़ रहा है l इस रात को उपवास रखी हुई महिलाएं पूरी रात जागरण करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती जी को पूजा अर्चना करती हैं l

Hartalika Teej 2024: तीज की करें अभी से तैयारी
Image Source: leonardo.ai

Hartalika Teej 2024: तीज की करें अभी से तैयारी

हरतालिका तीज त्यौहार के लिए सामग्री

  • भगवान शिव और माता पार्वती जी की मूर्ति को साफ करने के लिए एक धातु का टुकड़ा l
  •  एक चुकी भगवान की मूर्ति को रखने के लिए l
  •  चौकी को ढकने के लिए साफ लाल या नारंगी रंग का कपड़ा l
  •  एक बनी बनाई मूर्ति ( चाहे आप घर में बनाएं या बाजार से लाएं)
  • भगवान के लिए वस्त्र
  • नारियल
  • घी, अगरबत्ती
  • फूल
  • कपूर
  • मीठा सादा पान
  •  सुहाग का सामान
  • दीपक

हरतलिका Teej व्रत-महत्व:

इस पर्व में बिना कुछ खाए पिए कुंवारी महिला व विवाहित महिलाओं द्वारा उपवास रखा जाता हैl इस पर्व में भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा की जाती है l मान्यता के अनुसार इस पर्व में उपवास रखने से महिलाओं के पतियों की आयु लम्बी होती है और संतान कि प्राप्ति नहीं होती है तो, संतान की प्राप्ति होती है l

हर्तालिका तीज शुभ मुहूर्त:

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की तृतीया तिथि 5 सितंबर यानी कल दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 6 सितंबर यानी आज दोपहर में 3 बजकर 01 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, हरतालिका तीज आज ही मनाई जा रही है.

Scroll to Top